Rajasthan BSTC Exam Date 2025, Shift & Timing यहाँ से जाने परीक्षा तिथि

Rajasthan BSTC Exam Date 2025: राजस्थान बीएसटीसी 2025 परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा करवाया जाएगा| इस वर्ष राजस्थान के उम्मीदवार जो बीएसटीसी 2025 में आवेदन किया है वह सभी परीक्षा तिथि का इन्तजार कर रहे तो उन सभी को बता दूँ की इस वर्ष परीक्षा का आयोजन जून के अंतिम सप्ताह में करवाया जाएगा| अभ्यर्थी जो परीक्षा तिथि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है वह सभी इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े क्युकी हमने यहाँ इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी शेयर की है|

राजस्थान प्री डीएलएड 2025 परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि और परीक्षा समय के बारे में जानकारी होना काफी जरुरी है क्युकी अगर छात्रों को परीक्षा तिथि के बारे में जानकारी नहीं होती है तो वह अपनी तैयारी बेहतरीन तरीके से नहीं कर सकता है इसलिए आप सभी को अपनी तैयारी परीक्षा तिथि के साथ में करनी चाहिए| अगर अभ्यर्थी वास्तव में बीएसटीसी में एक सीट प्राप्त करना चाहता है तो उसे परीक्षा तिथि के साथ में एग्जाम सिलेबस के अनुसार भी तैयारी करनी चाहिए|

Rajasthan BSTC Exam Date 2025

राजथान बीएसटीसी परीक्षा 2025 से सम्बन्धित जानकारी अभी तक राजस्थान सरकार द्वारा नहीं दी गई है और शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक परीक्षा का आयोजन कौनसी संस्था करवाने वाली है इसके बारे में भी जानकारी शेयर नहीं की गई है| गत वर्ष परीक्षा का आयोजन वीएमओयू कोटा द्वारा करवाया गया था तो शायद इस वर्ष भी बीएसटीसी परीक्षा 2025 की जिम्मेदारी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा को ही सौपी जाएगी| गत वर्ष परीक्षा 30 जून 2024 को करवाई गई थी जिसमे तीन लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था|

Rajasthan BSTC Syllabus 2025

Rajasthan BSTC Form Date 2025

इस वर्ष परीक्षा का आयोजन कब करवाया जाना है इसके बारे में अभी तक संस्था द्वारा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन गत वर्ष के परीक्षा तिथि से अनुमना लगाया जा सकता है की बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन जून माह में करवाया जाएगा| राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा तिथि की जानकारी जैसे ही शेयर की जाती है हम आपको इस लेख के माध्यम से सूचित करेंगे| अगर आप इस वर्ष परीक्षा में उपस्थित होने वाले है तो आपके लिए यह लेख काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है|

Rajasthan BSTC Exam Date 2025 Overview

Post NameRajasthan BSTC Exam Date 2025
Conducted BodyVardhman Mahaveer Open University (Expected)
Total SeatApprox. 30000
Exam TypeEntrance
Exam LevelState Level
StateRajasthan
CategoryExam Date

Pre D.El.Ed. Examination, 2025 New Update

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन जून माह में राजस्थान के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर करवाया जाएगा| गत वर्ष 30 जून को परीक्षा का आयोजन करवाया गया था तो इस वर्ष भी परीक्षा का आयोजन जून माह के अंतिम सप्ताह में ही करवाया जाएगा, अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर देवें क्युकी ऑनलाइन आवेदन समाप्ति के पश्चात पढाई करने का समय नहीं मिल पाएगा इस वजह से आप अपनी तैयारी अभी से शुरू कर देवें और बीएसटीसी में एक सीट प्राप्त कर सके| बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन राजस्थान के समस्त जिला परीक्षा केन्द्रों पर करवाया जाएगा|

आयोजनखजूर
बीएसटीसी फॉर्म प्रारंभ तिथिजुलाई का दूसरा सप्ताह (अपेक्षित)
बीएसटीसी फॉर्म फीस आवेदन की अंतिम तिथिअगस्त का दूसरा सप्ताह (अपेक्षित)
बीएसटीसी 2025 फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथिअगस्त का दूसरा सप्ताह (अपेक्षित)
आवेदन पत्र सुधार की अंतिम तिथिअगस्त का तीसरा सप्ताह (अपेक्षित)
बीएसटीसी 2025 एडमिट कार्ड जारीपरीक्षा तिथि से पहले
राजस्थान बीएसटीसी 2025 परीक्षा तिथिजल्द ही अपडेट करें
बीएसटीसी 2025 परिणाम जारी करने की तिथिजल्द ही अपडेट करें

How to Check Rajasthan BSTC Exam Date 2025

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा तिथि 2025 के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना होगा| राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए प्री डीएलएड डिग्री कोर्स निकाला है जिसे पास करने वाले अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित की जाती है और इसके बाद प्राथमिक अध्यापक फॉर्म को भर सकते है|

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा हर वर्ष बीएससीटी परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है इस वर्ष भी परीक्षा का आयोजन राजस्थान के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर जून माह के अंतिम सप्ताह में करवाया जाएगा| राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा तिथि 2025 की जानकारी के आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा|

प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन आवेदन तिथि, आवेदन पत्र में सुधार की तिथि के साथ में परीक्षा तिथि की भी जानकारी दी जाती है, अगर आप इस मेथड से परीक्षा तिथि की जांच नहीं कर पा रहे है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्युकी में आपको दुसरे तरीके से परीक्षा तिथि की जांच करने के बारे में बताऊंगा|

परीक्षा तिथि की जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदकों को आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करना चाहिए जिसमे सिलेबस से लेकर परीक्षा तिथि तक की जानकारी शेयर की जाती है| आप आधिकारिक विज्ञप्ति की मदद से परीक्षा तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते है|

Rajasthan BSTC Admit Card 2025

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड की आवश्यकता अवश्य होती है जिसके लिए आप सभी को आधिकारिक वेबसाइट की मदद लेनी होगी| अगर हम बात करे प्री डीएलएड एडमिट कार्ड तो वह परीक्षा तिथि से साथ दिन पूर्व ही जारी कर दिए जाएंगे जिसे आप अपने आवेदन नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे|

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2025 का आयोजन कब किया जाएगा?

बीएसटीसी परीक्षा 2025 के बारे में अभी तक आधिकरिक सूचना हमें प्राप्त नहीं हुई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है की परीक्षा का आयोजन जून माह के अंतिम सप्ताह में परीक्षा का आयोजन करवाया जाएग|

बीएसटीसी परीक्षा 2025 की तैयारी परीक्षा तिथि के अनुसार करनी चाहिए या नहीं?

आपको किसी भी प्रकार की परीक्षा तैयारी परीक्षा तिथि के अनुसार और सिलेबस को मद्देनजर रखते हुए ही करनी चाहिए|

बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन आवेदन के कितने समय बाद करवाया जाता है?

बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन आवेदन समाप्ति तिथि के लगभग एक महीने पश्चात परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है|

Leave a Comment


Fatal error: Uncaught Error: Call to undefined function WP_Rocket\Dependencies\RocketLazyload\wpm_apply_filters_typed() in /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Dependencies/RocketLazyload/Image.php:562 Stack trace: #0 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Dependencies/RocketLazyload/Image.php(50): WP_Rocket\Dependencies\RocketLazyload\Image->noscriptEnabled() #1 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Engine/Media/Lazyload/Subscriber.php(343): WP_Rocket\Dependencies\RocketLazyload\Image->lazyloadImages() #2 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(324): WP_Rocket\Engine\Media\Lazyload\Subscriber->lazyload() #3 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/plugin.php(205): WP_Hook->apply_filters() #4 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Engine/Optimization/Buffer/Optimization.php(100): apply_filters() #5 [internal function]: WP_Rocket\Engine\Optimization\Buffer\Optimization->maybe_process_buffer() #6 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/functions.php(5464): ob_end_flush() #7 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(324): wp_ob_end_flush_all() #8 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(348): WP_Hook->apply_filters() #9 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action() #10 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/load.php(1279): do_action() #11 [internal function]: shutdown_action_hook() #12 {main} thrown in /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Dependencies/RocketLazyload/Image.php on line 562