Rajasthan BSTC Exam Preparation 2025, 450+ से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए इस तरह करे तैयारी

Rajasthan BSTC Exam Preparation 2025: राजस्थान बीएसटीसी 2025 परीक्षा का आयोजन जून माह के अंतिम सप्ताह में करवाया जाएगा जिसमे अच्छे अंक प्राप्त करने एक लिए विधार्थियों के पास में एक अच्छी रणनीति बनानी होगी| राजस्थान में प्राथमिक स्तर शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को बीएसटीसी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना काफी ज्यादा आवश्यक है| प्रत्येक वर्ष परीक्षा का स्तर कठिन होता जा रहा है और मेरिट लिस्ट भी बहुत ही ज्यादा होने लग गई है|

राजस्थान बीएसटीसी 2025 में एक सीट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को 400 से अधिक अंक प्राप्त करने बहुत ही ज्यादा आवश्यक है| उम्मीदवार को 450 से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए एक अच्छी रणनीति का होना अतिआवश्यक है, जिसके बारे में हमने इस लेख में जानकारी शेयर की है| हमारी टीम द्वारा गत वर्षो के प्रश्न पत्रों का मूल्याङ्कन करते हुए हमने एक कड़ी रणनीति बनाई है जिससे आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है|

राजस्थान बीएसटीसी 2025 परीक्षा की तैयारी को नवीनतम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही करनी चाहिए क्युकी हमने पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों को अनालिसिस करते हुए पाया है की प्रश्न पत्र में केवल सिलेबस के अनुसार ही प्रश्न पूछे गए है तो आप सभी अपनी तैयारी बीएसटीस सिलेबस 2025 के अनुसार ही करे ताकि अच्छे अंक प्राप्त हो सके और आपको राजस्थान में कॉलेज आवंटित हो सके|

Rajasthan BSTC Exam Preparation 2025

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए आप सभी को परीक्षा से पहले एक सटीक और बेहतरीन रणनीति को तैयार करना काफी ज्यादा जरुरी है| कुछ विधार्थियों को अच्छी सलाह मिल पाती है लेकिन कुछ विधार्थियों को अच्छी सलाह नहीं मिल पाती है इस वजह से हम आप सभी के लिए उन सभी महत्वपूर्ण टिप्स को लेकर आए है जिसे आप अपनी परीक्षा तैयारी में शामिल करते है तो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होने की संभावना है|

प्री डी.एल.एड परीक्षा में हर वर्ष करीबन चार लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है लेकिन उनमे से केवल 30,000 के आस-पास विधार्थियों को ही कॉलेज आवंटित हो पाती है| जिन विधार्थियों ने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए है उन्होंने एक सटीक रणनीति से तैयारी की है| प्रश्न पत्र 600 अंको का होता है जिसमे विधार्थियों को 420 से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है क्युकी 420 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों का ही चयन इस परीक्षा में होता है|

इस परीक्षा में बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विधार्थी अपना आवेदन कर सकते है, विधार्थी परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग ज्वाइन कर लेते है जिससे उन्हें अच्छी सलाह मिल जाती है लेकिन बहुत सारे ऐसे विधार्थी भी है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से कोर्स नहीं खरीद पाते है और उन्हें अच्छी सलाह देने वाला कोई भी नहीं मिल पाता है| लेकिन अब आप में से किसी भी विधार्थियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है हमने आप सभी विधार्थियों के लिए बेस्ट रणनीति के बारे में जानकारी शेयर कर दी है|

Rajasthan Pre D.El.Ed. Exam Preparation 2025 Overview

Name of the ExamPre D. El. Ed. Examination 2025
Conducting BodyVardhaman Open University, Kota
Apply ModeOnline
Exam TypeEntrance Test
Total SeatsApprox. 30000
LocationRajasthan
BSTC Exam ModeOffline

BSTC 2025 Exam preparation from book

बेसिक स्कूल टीचर सर्टिफिकेट (बीएसटीसी) परीक्षा 2025 की तैयारी करने के कैंडिडेट को उन बुक्स को पढ़ना चाहिए जिससे गत वर्ष में सर्वाधिक प्रश्न पूछे गए है| में आप सभी को सलाह दूंगा की आप अपनी तैयारी एक बेस्ट बुक से करे ताकि आप भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सके| हम आपको बीएसटीसी की बेस्ट बुक्स से तैयारी करने की मुख्य सलाह इसलिए देते है क्युकी बुक्स में सिलेबस के अनुसार नोट्स और बहुवैकल्पिक प्रश्न दिए गए है जिसकी मदद से आप अपनी तैयारी बेहतरीन बना सकते है|

  • लक्ष्य प्री डी.एल.एड बुक्स: बीएसटीसी की तैयारी के लिए सबसे बेहतरीन किताब लक्ष्य की है, गत वर्ष इस बुक्स से अच्छे खासे प्रश्न हमें देखने को मिले थे| अभ्यर्थियों को लक्ष्य बुक्स से अपनी तैयारी करनी चाहिए इसमें टॉपिक के बाद में बहु वैकल्पिक प्रश्न देखने को मिलते है|
  • आरबीडी बीएसटीसी बुक्स: आरबीडी बुक्स की भाषा काफी सरल होने की वजह से विधार्थियों को पढने में ज्यादा कठिनाई नही होती है, इस बुक्स को सुभाष चारण सर का कोचिंग इंस्टिट्यूट प्रकाशित करता है| आप इस बुक्स की मदद ले सकते है परीक्षा तैयारी के लिए|

Preparation from Previous Year Question Paper

हमारी टीम द्वारा आप सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है की आप जयादा से ज्यादा गत वर्षो के प्रश्न पत्रों को देखे और साल्व्ड करने की कौशिश करते रहे| विधार्थियों को पिछले दस वर्षो के प्रश्न पत्रों को पढ़ना चाहिए और साल्व्ड करने की कौशिश करनी चाहिए प्रश्न पत्र साल्व्ड करने से अनुमान लगता है की प्रश्न पत्र में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा रहे है| प्रश्नों की कठिनाई स्तर के बारे में जानकारी मिलती है और जिससे आपको अनुमान लगेगा की इस वर्ष किस प्रकार से किस टॉपिक से सर्वाधिक प्रश्न पूछे जाने की संभावना है| सभी परीक्षार्थियों को गत वर्ष 2023, 2022, 2021, 2020, 2019, 2018, 2017, 2016, 2015 के प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए|

Preparation from Model Paper

अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मार्किट से नवीनतम सिलेबस के आधार पर मॉडल पेपर को खरीद लेना है और अपनी प्रैक्टिस करनी है| मोडल पेपर साल्व्ड करने की वजह से विधार्थियों को परीक्षा प्रश्न पत्र का अनुभव होगा और जिससे टाइम मनेजमेंट होता है| प्री डीएलएड परीक्षा की तैयारी के लिए सुभाष चारण सर के मॉडल पेपर को डाउनलोड कर प्रयास कर सकते है|

Paper Solving Practice

बीएसटीसी ही नहीं अपितु किसी भी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उम्मीदवारों को पेपर साल्व्ड करने चाहिए जिससे टाइम मेनेजमेंट हो सके और अभ्यर्थियों को पता चल सके की प्रश्न किस तरह से पूछे जाते है| प्रश्नों की कठिनाई स्तर का अनुमान लगता है और सर्वाधिक आत्म्भुती और कॉन्फिडेंस आता है| सर्वाधिक पेपर साल्व्ड करने से अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी के बारे में अनुमान लगता है|

Rajasthan BSTC 2025 की तैयारी कैसे करे?

बीएसटीसी 2025 परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को हमने ऊपर कुछ स्टेप्स बताए है जैसे मॉडल पेपर से तैयारी, बुक्स से तैयारी और अन्य महत्वपूर्ण टिप्स दिए है जिसे आप ऊपर लेख में देख सकते है|

बीएसटीसी 2025 परीक्षा में प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही पूछे जाते है?

जी हाँ इस वर्ष प्रश्न पत्र में प्रश्न केवल सिलेबस के अनुसार ही पूछे जाएंगे|

2 thoughts on “Rajasthan BSTC Exam Preparation 2025, 450+ से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए इस तरह करे तैयारी”

Leave a Comment


Fatal error: Uncaught Error: Call to undefined function WP_Rocket\Dependencies\RocketLazyload\wpm_apply_filters_typed() in /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Dependencies/RocketLazyload/Image.php:562 Stack trace: #0 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Dependencies/RocketLazyload/Image.php(50): WP_Rocket\Dependencies\RocketLazyload\Image->noscriptEnabled() #1 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Engine/Media/Lazyload/Subscriber.php(343): WP_Rocket\Dependencies\RocketLazyload\Image->lazyloadImages() #2 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(324): WP_Rocket\Engine\Media\Lazyload\Subscriber->lazyload() #3 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/plugin.php(205): WP_Hook->apply_filters() #4 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Engine/Optimization/Buffer/Optimization.php(100): apply_filters() #5 [internal function]: WP_Rocket\Engine\Optimization\Buffer\Optimization->maybe_process_buffer() #6 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/functions.php(5464): ob_end_flush() #7 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(324): wp_ob_end_flush_all() #8 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(348): WP_Hook->apply_filters() #9 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action() #10 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/load.php(1279): do_action() #11 [internal function]: shutdown_action_hook() #12 {main} thrown in /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Dependencies/RocketLazyload/Image.php on line 562