BSTC Counselling 2025 (शेड्यूल) ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू

Rajasthan BSTC Counselling 2025: राजस्थान प्रीडीएलएड बीएसटीसी एग्जामिनेशन 2025 में उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा अवश्य लेवें, परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग शेड्यूल का इन्तजार कर रहे है लेकिन अभी तक आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल जारी नहीं किया गया है लेकिन आंतरिक सौर्स से अनुमान लगाया जा रहा है की बहुत ही जल्द काउंसलिंग टाइम टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा जिसकी जानकारी आप सभी को हम यहाँ इस लेख में उपलब्ध करवाने वाले है|

Rajasthan BSTC Counselling 2025

बीएसटीसी परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना काफी आवश्यक है क्युकी उम्मीदवार अगर काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा नहीं लेता है तो उसे कॉलेज आवंटित नहीं की जाएगी| इस काउंसलिंग प्रक्रिया में सभी परीक्षार्थी अपना आवेदन कर सकते है, इसमें किसी भी प्रकार के मानदण्ड निर्धारित नही किए गए है| अगर उम्मीदवार को कॉलेज आवंटित नही होती है तो उसको उसकी काउंसलिंग आवेदन शुल्क वापिस रिफंड कर दी जाती है|

Rajasthan BSTC Correction Form 2025

Rajasthan BSTC Result 2025

जो उम्मीदवार इस वर्ष कॉलेज में प्रवेश के इच्छुक है वह सभी अपना काउंसलिंग फॉर्म समय-अवधि के अंतराल में जमा करवा देवें| अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में विशेष ध्यान कॉलेज फिल करते समय रखना होगा, अगर उम्मीदवार के अंक 400 से कम आ रहे है तो उसे राजस्थान के ज्यादा से ज्यादा कॉलेज को भरना होगा और अगर 390 से कम है तो आल राजस्थान का चयन कर देना है तभी विधार्थियों को कॉलेज आवंटित की जा सकती है|

BSTC Pre D.El.Ed Counselling 2025 Overview

राजस्थान प्रीडीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात कॉलेज अलोटमेंट की जाएगी, अगर अभ्यर्थी के 450 अंक आ रहे है और काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लेता है तो उसको कॉलेज आवंटित नहीं की जाएगी इसलिए आप सभी को काउंसलिंग करवा देनी चाहिए|

Name of the ExamPre D.El.Ed. Examination 2025
Conducting BodyVardhman Mahaveer Open University
Exam TypeEntrance Test
Total SeatsApprox. 30000
LocationRajasthan
BSTC Exam ModeOffline
CategoryCounselling
Exam DateJune 2025

BSTC 2025 Counselling Fee

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में काउंसलिंग करवाने के लिए 3,000 रुपए की आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है अगर अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा लेना चाहता है तो वह इस काउंसलिंग एप्लीकेशन फीस 3,000 का भुगतान करके कर सकते है|

आयोजनसंभावित महत्वपूर्ण तिथियां
राजस्थान बीएसटीसी 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरूजुलाई 2025
राजस्थान बीएसटीसी 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया समाप्तअगस्त 2025
राजस्थान बीएसटीसी 2025 काउंसलिंग चॉइस फिलिंग प्रक्रियाजुलाई से अगस्त 2025
प्रवेश शुल्क जमा करने की समय सीमाअक्टूबर 2025
उम्मीदवारों द्वारा दस्तावेज़ अपलोड करनाअक्टूबर 2025
ऑनलाइन दस्तावेज़ सत्यापनअक्टूबर 2025
ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए स्लॉट बुकिंग शेड्यूलनवम्बर 2025
ऑनलाइन रिपोर्टिंग शेड्यूलनवम्बर 2025

Rajasthan BSTC Counselling 2025 Required Document

  • 10वीं और 12वीं कक्षा की अंक तालिका
  • बीएसटीसी 2025 में एडमिशन करवाते समय कक्षा 12वीं की ऑनलाइन निकाली गई मार्कशीट प्रति भी चलेगी|
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड या मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
  • चालू मोबाइल नंबर
  • कोई दस्तावेज इसका लाभ चाहते हैं।

How to Apply Rajasthan BSTC Counselling 2025

  • जो भी अभ्यर्थी बीएसटीसी परीक्षा 2025 में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग करवाना चाहते है वह सबसे पहले प्री डीएलएड 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे|
  • होमपेज पर अभ्यर्थियों को काउंसलिंग शेड्यूल दिया गया होगा और टॉप पर लॉग इन विकल्प दिखेगा|
  • अभ्यर्थी अपनी लॉग इन क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करे|
  • अब अभ्यर्थियों को काउंसलिंग विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे|
  • काउंसलिंग प्रोसेस में पूछी गई समस्त जानकारी को एक बार सही से भरे और फाइनल सबमिट करने से पूर्व में सभी जानकारी एक बार पुन: चेक कर लेवें|
  • सम्पूर्ण प्रोसेस होने के पश्चात अभ्यर्थी पेमेंट करके फाइनल सबमिट कर देवें|

मेरे 400 अंक आ रहे है तो में बीएसटीसी 2025 के लिए काउंसलिंग करवा सकता हूँ?

जी हाँ, आप काउंसलिंग करवा सकते है|

राजस्थान बीएसटीसी में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

प्री डीएलएड परीक्षा में पास होने के लिए किसी भी प्रकार के अंक निर्धारित नहीं किए गए है|

Leave a Comment


Fatal error: Uncaught Error: Call to undefined function WP_Rocket\Dependencies\RocketLazyload\wpm_apply_filters_typed() in /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Dependencies/RocketLazyload/Image.php:562 Stack trace: #0 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Dependencies/RocketLazyload/Image.php(50): WP_Rocket\Dependencies\RocketLazyload\Image->noscriptEnabled() #1 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Engine/Media/Lazyload/Subscriber.php(343): WP_Rocket\Dependencies\RocketLazyload\Image->lazyloadImages() #2 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(324): WP_Rocket\Engine\Media\Lazyload\Subscriber->lazyload() #3 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/plugin.php(205): WP_Hook->apply_filters() #4 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Engine/Optimization/Buffer/Optimization.php(100): apply_filters() #5 [internal function]: WP_Rocket\Engine\Optimization\Buffer\Optimization->maybe_process_buffer() #6 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/functions.php(5464): ob_end_flush() #7 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(324): wp_ob_end_flush_all() #8 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(348): WP_Hook->apply_filters() #9 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action() #10 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/load.php(1279): do_action() #11 [internal function]: shutdown_action_hook() #12 {main} thrown in /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Dependencies/RocketLazyload/Image.php on line 562