Rajasthan BSTC Admit Card 2025 (Out) यहाँ से करे हॉल लेटर डाउनलोड

Rajasthan BSTC Admit Card 2025: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2025 का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा करवाया जाना है| प्राधिकरण द्वारा प्री डीएलएड परीक्षा 2025 का आयोजन जून माह के अंतिम सप्ताह में करवाया जाना है, यह एक स्टेट लेवल परीक्षा होने की वजह से इस परीक्षा का आयोजन केवल राजस्थान में ही करवाया जाता है| अगर आपने इस वर्ष बीएसटीसी परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन जमा करवाया था तो आप अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा तिथि से दस दिन पूर्व डाउनलोड कर सकते है|

बीएसटीसी परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी अपने हॉल लेटर का काफी समय से इन्तजार कर रहे है लेकिन प्राधिकरण द्वारा अभी तक इसकी जानकारी नहीं प्राप्त हुई है की एडमिट कार्ड कब तक जारी किए जाएंगे| आप सभी विधार्थियों को बताना चाहूँगा की इस वर्ष परीक्षा के लिए कॉल लेटर परीक्षा तिथि से दस दिन पूर्व में जारी किए जाएंगे|

Rajasthan BSTC Admit Card 2025

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन मई माह के दुसरे सप्ताह में भरवाए गए थे जिसमे करीबन पांच लाख छात्र/छात्राओ ने ऑनलाइन आवेदन जमा करवाए गए थे जो पिछले वर्ष से थोडा अधिक है| इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के साथ में परीक्षा तिथि की जानकारी प्राधिकरण द्वारा दे दी गई थी|

प्राधिकरण द्वारा जानकारी देते हुए बताया था की परीक्षा का आयोजन जून माह के अंतिम सप्ताह में करवाया जाएगा, जिन उम्मीदवार आवेदन किया था वह सभी काफी समय से एडमिट कार्ड का इन्तजार कर रहे है अब उन सभी का इन्तजार समाप्त होता है क्युकी बोर्ड द्वारा Rajasthan BSTC Admit Card 2025 कब जारी किए जाएंगे इसके बारे में जानकारी दी है|

Rajasthan BSTC Exam Preparation 2025

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा आयोजन के दस दिन पूर्व में प्री डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किए जाएंगे| जिन-जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वह अपना एडमिट कार्ड अपने नाम और आवेदन क्रमांक की मदद से प्राप्त कर सकते है|

Rajasthan Pre D.El.Ed. Admit Card 2025 Overview

Name of the ExamPre D.El.Ed. Examination 2025
Conducting BodyVardhman mahaveer open university
Apply ModeOnline
Exam TypeEntrance Test
Total SeatsApprox. 30000
LocationRajasthan
BSTC Exam ModeOffline
Release DateUpdate Soon

Rajasthan BSTC Hall Later 2025 Exam Guidelines

प्री डीएलएड भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन जून माह के अंतिम सप्ताह में करवायाजाना है| अभ्यर्थी जब परीक्षा केंद्र में परीक्षा में उपस्थित होता है तो उसे बहुत सारी महत्पवूर्ण बातो का ध्यान रखना अनिवार्य है| जो आवेदक परीक्षा स्थल पर उपस्थित होने वाले है उनके लिए प्राधिकरण द्वारा आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है जिसमे बताया गया है की अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से एक घंटे पूर्व ही पहुँच जाना है|

किसी भी प्रकार की डिजिटल घडी, कैलकुलेटर वगेरा परीक्षा केन्द्रों पर लेना वर्जित है तो आप इन सभी का विशेष ध्यान रखे और अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल पर एडमिट कार्ड के साथ में पासपोर्ट साइज़ फोटो और आधार कार्ड/पेन कार्ड अपने साथ में ले जाना है ताकि पहचान सुनिश्चित की जा सके|

Rajasthan BSTC Exam Center List 2025

अजमेर भरतपुर डूंगरपुर पाली 
अलवर भीलवाडा हनुमानगढ़ प्रतापगढ़ 
उदयपुरजोधपुर भिवाड़ी सीकर 
बरन बीकानेर किशनगढ़ टोंक 
बेयावर धौलपुर कोटा बांसवाडा 

Pre DElEd Hall Later 2025 Kaise Check kare

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए हॉल लेटर चेक करना बिलकुल ही आसान कार्य है, अगर आप भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको हमारे द्वारा बताए गए उन सभी स्टेप को बारी-बारी से उपयोग करना चाहिए| सभी आवेदकों को बताना चाहूँगा की एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से दस दिन पूर्व में जारी किए जाएंगे जैसे ही एडमिट कार्ड जारी किए जाते है आप सभी अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर एप्लीकेशन नंबर और अपने नाम/जन्म तिथि से डाउनलोड कर सकते है जिसके बारे में हमने यहाँ इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी शेयर कर दी है|

Rajasthan BSTC Exam Pattern 28 June 2025

खंडविषयप्रश्नों की संख्याअंक
मानसिक योग्यता50150
राजस्थान की सामान्य जानकारी50150
शिक्षण अभिक्षमता50150
Iअंग्रेजी2060
IIसंस्कृत3090
IIIहिंदी3090

Information Mention Above BSTC 2025 Admit Card

जिन विधार्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है उन सभी को एडमिट कार्ड पर उल्लेखित सभी प्रकार की जानकारी को एक बार सही से चेक कर लेना अगर आवेदक को कही पर भी गलती नजर आती है तो तुरंत बीएसटीसी एग्जाम कंट्रोलर से बात चित कर उसे सही करवा देना चाहिए|

  • कैंडिडेट नाम
  • पिताजी का नाम
  • माताजी का नाम
  • जन्म तिथि
  • रोल नंबर
  • आवेदन क्रमांक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा तिथि और समय
  • परीक्षा केंद्र का एड्रेस
  • परीक्षा केंद्र कोड
  • संस्था का नाम
  • महत्वपूर्ण दिशा निर्देश आदि.

How to Check BSTC Admit Card 2025 Name Wise

  • आवेदक जो इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले है वह अपने नाम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे|
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने पर होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे|
  • एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करने के पश्चात एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रकार दिखेगा उसमे नाम वाइज पर सेलेक्ट करे|
  • अब अपना नाम, पिताजी का नाम और जन्म तिथि डाल कर सबमिट करे नवीनतम स्क्रीन में आपको एडमिट कार्ड देखने को मिलेगा|

How to Download BSTC Admit Card 2025

  1. उम्मीदवार जो बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2025 की जांच करना चाहते है वह सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करे|
  2. होमपेज पर आपको प्री डीएलएड एडमिट कार्ड 2025 लिंक देखने को मिलेगी उस पर क्लिक करे|
  3. लिंक पर क्लिक करने पर आप नवीनतम स्क्रीन में पहुंचेंगे जहाँ पर आपको “एप्लीकेशन नंबर” डालने का विकल्प मिलेगा उसमे एप्लीकेशन नंबरदर्ज कर सबमिट करने पर नवीनतम स्क्रीन में एडमिट कार्ड देखने को मिलेगा|

क्या में बीएसटीसी 2025 एडमिट कार्ड अपने नाम से जान सकता हूँ?

जी हाँ, आप अपना एडमिट कार्ड अपने नाम से चेक कर सकते है जिसके लिए आपको नाम वाइज एडमिट कार्ड का चयन करना होगा|

बीएसटीसी 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से कितने दिन पूर्व जारी किए जाएंगे?

परीक्षा से दस दिन पूर्व में एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे|

राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2025 को कैसे डाउनलोड करे?

बीएसटीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड काफी आसान है जिसके सभी सरल स्टेप हमने इस लेख में दिए है जिसे आप अगर फॉलो करते है तो बिना किसी समस्या के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे|

1 thought on “Rajasthan BSTC Admit Card 2025 (Out) यहाँ से करे हॉल लेटर डाउनलोड”

Leave a Comment


Fatal error: Uncaught Error: Call to undefined function WP_Rocket\Dependencies\RocketLazyload\wpm_apply_filters_typed() in /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Dependencies/RocketLazyload/Image.php:562 Stack trace: #0 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Dependencies/RocketLazyload/Image.php(50): WP_Rocket\Dependencies\RocketLazyload\Image->noscriptEnabled() #1 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Engine/Media/Lazyload/Subscriber.php(343): WP_Rocket\Dependencies\RocketLazyload\Image->lazyloadImages() #2 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(324): WP_Rocket\Engine\Media\Lazyload\Subscriber->lazyload() #3 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/plugin.php(205): WP_Hook->apply_filters() #4 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Engine/Optimization/Buffer/Optimization.php(100): apply_filters() #5 [internal function]: WP_Rocket\Engine\Optimization\Buffer\Optimization->maybe_process_buffer() #6 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/functions.php(5464): ob_end_flush() #7 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(324): wp_ob_end_flush_all() #8 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(348): WP_Hook->apply_filters() #9 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action() #10 /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-includes/load.php(1279): do_action() #11 [internal function]: shutdown_action_hook() #12 {main} thrown in /home/u848221150/domains/bstc2025.org/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/Dependencies/RocketLazyload/Image.php on line 562